लखनऊ. महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने प्रदेश में मानसून का आगमन होने को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा ऋतु में जलजमाव की स्थिति से बचने के लिए सभी बड़े नाले, मझोले नाले एवं छोटे नाले/नालियों की समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नालो की सफाई कार्य का पर्यवेक्षण किए जाने हेतु ड्रोन कैमरे से निरीक्षण के क्रम में आज जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्थित नाले की सफाई की प्रगति देखी एवं निरीक्षण किया।
महापौर ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से नाले का वृहद निरीक्षण किया एवं समस्त नालों की वृहद सफाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर महापौर संग अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय जी,मुख्य अभियंता(विद्युत एवं यांत्रिक) राम नगीना त्रिपाठी जी,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।