चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पदाधिकारियों ने जल शक्ति मंत्री को सौंपा ज्ञापन ।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा किसी कर्मचारी के साथ अन्याय नही किया जायेगा ।
लखनऊ: भूगर्भ जल विभाग सेवानिवृत्त कर्मचारी एशोसिएशन उत्तर प्रदेश ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। एशोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर, संरक्षक धीरेन्द्र शरणलाल गुप्ता, उपाअध्य्क्ष मुन्नालाल, महामंत्री राम चन्द्र ने स्वतंत्र देव सिंह के लिए जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी।
ज्ञापन के द्वारा एसोसिएशन ने पेंशन बहाली की माँग की है तो साथ ही सेवानिवृत्त बूढ़े और कमजोर हो चुके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दयनीय स्थिति और मुश्किल से गुजारा करने पर हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया एशोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण बहादुर ने आशा जताया है कि कैबिनेट मंत्री के कुशल नेतृत्व में व दयालु दृष्टि से भूगर्भ जल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी जो इस तरह जीवन जीने पर मजबूर हैं उनके साथ अन्याय नहीं होगा और जल शक्ति मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश के लिये पूर्व में वर्क चार्ज कर्मचारियों की सेवा को नियमित सेवा गणना करके A C P/पेंशन दिए जाने की कार्यवाई करेगें।