फार्मेसी काउंसिल की ऑनलाइन नवीनीकरण/पंजीकरण प्रक्रिया में दिक्कतों को दूर करने को लेकर हुई चर्चा।
प्रक्रिया में दिक्कतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को लिखा जाएगा पत्र।
लखनऊ: राष्ट्रीय महासचिव विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोंटू पटेल से मुलाकात कर नई जिम्मेदारी हेतु शुभकामना दी गई एवं फार्मासिस्ट हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
शीघ्र ही उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल की ऑनलाइन नवीनीकरण/पंजीकरण प्रक्रिया में होने वाली दिक्कतों को दूर करने एवं प्रक्रिया को ज्यादा आसान बनाने व कम समय में प्रक्रिया पूर्ण कर रजिस्ट्रेशन करने, रिन्यूवल देने पर चर्चा हुई। जिसपर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मोंटू पटेल द्वारा शीघ्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कार्य पूरा कराने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी से उपाध्यक्ष रविकांत पाल, सचिव मुनीत त्यागी, वरिष्ठ साथी चंद्रपाल ने फार्मासिस्ट हित में इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद दिया।