अन्य खबर

अध्यक्षा, उत्तर रेलवे, महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली,  कुसुम वर्मा का लखनऊ आगमन

मंडलीय चिकित्सालय में पहुंचकर ओपन जिम का किया शुभारंभ, लखनऊ संगठन के कल्याणकारी कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त की

लखनऊ : 24 मार्च 2025 को अध्यक्षा, उत्तर रेलवे, महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली श्रीमती कुसुम वर्मा का लखनऊ आगमन हुआ I अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने मंडलीय चिकित्सालय पहुंचकर वहाँ के कर्मचारियों से मिलकर उनके साथ संवाद किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके लिए लगाए जाने वाले ओपन जिम की सुविधा का शुभारंभ किया तथा अस्पताल में महिला संगठन द्वारा किए गए कल्याण कार्यों को परखा I उन्होंने पुनर्विकसित किए गए शिशु कक्ष, महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष कक्ष सहित बीमार रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को संगठन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुख-सुविधाओं का अवलोकन किया तथा वृक्षारोपण भी किया I इस दौरान अध्यक्षा के समक्ष स्वच्छता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी रखी गई , जिसे मण्डल की स्काउट एवं गाइड संस्था द्वारा प्रस्तुत किया गया I इसके अतिरिक्त उन्होंने लखनऊ संगठन की पदाधिकारियों से संगठन द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाने वाले सभी प्रकार के सामाजिक कल्याणकारी कार्यों तथा रेलवे कर्मचारियों के हित में किए जाने वाले सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की I

इस अवसर पर अध्यक्षा, श्रीमती कुसुम वर्मा ने इस संगठन के प्रमुख उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए इसकी उपलब्धियों का वर्णन किया I उन्होंने महिला संगठन, लखनऊ मण्डल द्वारा समय समय पर आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियों को अपने संज्ञान में लेते हुए सभी पदाधिकारियों की सराहना की तथा उनका उत्साहवर्धन किया I उन्होंने समाज के असहाय, अशक्त, वृद्ध एवं बच्चों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए लखनऊ के महिला कल्याण संगठन द्वारा नियमित रूप से जनहित में अधिक से अधिक गतिविधियों को आयोजित करने की बात पर विशेष बल दिया I
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर सहित उत्तर रेलवे, महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अनेक पदाधिकारी, चिकित्सकगण, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे I

 

Related Articles

Back to top button