कारोबारबड़ी खबर

रिजर्व बैंक जारी करेगा डिजिटल रूपया, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की संभावना

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार डिजिटल रुपया लॉन्च करेगी। डिजिटल रुपया को साल 2022-23 में रिजर्व बैंक (आरबीआई) जारी करेगा। इससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि डिजिटल रूपया के लिए ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय और निजी निवेश में हुए सुधार के दम पर निवेश का एक सक्षम दौर दोबारा शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि साल 2014 से ही सरकार का ध्यान गरीबों एवं वंचितों पर है। सरकार मध्यवर्ग के लिए भी जरूरी पारिस्थितिकी मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button