उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

आवाज़ कहाँ तक जानी चाहिए? लाहौर तक !

मुंबई : टी-सीरीज़ और जे.पी. फिल्म्स ने विजय दिवस के मौके पर अपनी बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म बॉर्डर 2 का दमदार टीज़र रिलीज़ किया है। यह दिन 1971 के भारत-पाक युद्ध में हमारे वीर जवानों की ऐतिहासिक जीत को याद करने का प्रतीक है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘बॉर्डर 2’’ भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, एकता और बलिदान को समर्पित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है।

टीज़र में इस भव्य कहानी की पहली झलक के साथ चार मुख्य किरदारों की ताकतवर एंट्री भी देखने को मिलती है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अलग-अलग रूपों में नज़र आते हैं। हर किरदार बहादुरी, जोश और मकसद से भरा हुआ है। साथ ही, फिल्म में महिला किरदार के रूप में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह भी शामिल हैं हैं, जो अपने सशक्त और भावनात्मक अभिनय से कहानी की आत्मा को मजबूती देती हैं।
टीज़र में सनी देओल का जंग से तप चुका दमदार अवतार, वरुण धवन की ड्यूटी पर गंभीरता, दिलजीत दोसांझ का युद्ध के बीच अडिग हौंसला और अहान शेट्टी की बहादुरी देखने को मिलती है। आगे बढ़ती टुकड़ियाँ, समंदर चीरते नौसैनिक जहाज़ और आसमान में गरजते फाइटर जेट्स के बीच ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ की जोशीली धुन भावनाओं का सैलाब ले आती है। ‘बॉर्डर 2’ का यह टीज़र फिल्म को विस्तृत पैमाने और उसके भावनात्मक असर की साफ झलक पेश करता है।
बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म को भुषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन किया है अनुराग सिंह ने। यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और अटूट हौंसले को आगे बढ़ाती है। देशभक्ति, साहस और बलिदान की इस भव्य गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
Link: https://www.instagram.com/reel/DSURvS4Acal/?igsh=azhsNzh6YnpndzQ=

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button