करियर कॉन्वेंट कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ : विकास नगर स्थित करियर कॉन्वेंट कालेज में विज्ञान, गणित, कला, मानविकी, भूगोल एवं वाणिज्य विषयों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी दक्षता और रचनात्मक सोच से सभी का मन मोह लिया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक शबाना खान एवं प्रधानाचार्य बाबी जॉन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजमत अली की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विजेता प्रोजेक्ट्स को ₹2000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
प्रदर्शनी में “ऑपरेशन सिंदूर” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे केशव, कृतिका, प्रियंशी, चितिज एवं आशीष द्वारा तैयार किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा निर्मित ‘थार’ कार मॉडल ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें हरिओम और अब्दुल्ला ने सभी को हैरान कर दिया। ‘हेलमेट एटीएम’ मॉडल भी दर्शकों के लिए आकर्षण का विषय रहा।
इस आयोजन की सफलता में विद्यालय की शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को पूरे समर्पण के साथ मार्गदर्शन दिया। विशेष रूप से नम्रता सक्सेना, शाहीन, साइरा, फराह, प्रतिभा, तबस्सुम, सुनीता, सुमित्रा, आयशा, सीमा, अपर्णा का योगदान सराहनीय रहा।
यह प्रदर्शनी न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाली रही, बल्कि उनके नवाचार और तकनीकी सोच को भी उजागर करने में सफल रही।



