अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग द्वारा पूरे देश में टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित किया गया

लखनऊ : जननाय राहुल गांधी जी की हमेशा से सोच रही है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस के विचारों और मुद्दों पर सत्ता की नाकामियों के खिलाफ लड़ने का अवसर मिलना चाहिए।
उसी क्रम में जननायक राहुल गांधी जी की मंशा के अनुरूप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग द्वारा पूरे देश में प्रवक्ता/पैनलिस्ट /रिसर्च कोऑर्डिनेटर/पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर हेतु बेहतर प्रतिभाओं को खोजने के लिए एक ‘‘टैलेंट हंट’’ प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। क्योंकि मीडिया विभाग की इस लड़ाई में अहम भूमिका होती है इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग द्वारा पूरे देश में टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश भर से लोगों के आवेदन आमंत्रित किए गए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ. सी.पी. राय ने बताया कि इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से 602 लोगों द्वारा आवेदन किया था जिनका प्रथम चरण का साक्षात्कार प्रदेश के 6 जोनों में 07 दिसंबर 2025 को संपन्न होने के उपरांत चयनित प्रतिभागियों का द्वितीय चरण का साक्षात्कार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित कराकर टैलेंट हंट प्रोग्राम की प्रक्रिया को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसके तहत 19 दिसंबर 2025 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आज चयनित प्रतिभागियों का द्वितीय एवं अंतिम चरण का साक्षात्कार प्रथम पैनल के निर्याणक मंडल के सदस्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद नकवी, वरिष्ठ पत्रकार उत्कर्ष सिन्हा एवं द्वितीय पैनल के निर्याणक मंडल के सदस्य पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पत्रकार नावेद शिकोह द्वारा लिया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा लिखित परीक्षा/समूह चर्चा के उपरांत साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिभागियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
डॉ. सी.पी. राय ने बताया कि इस कार्य में पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख लोगों के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार भी सहयोग कर रहे हैं।
डॉ. राय ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ,उत्तर प्रदेश टैलेंट हंट के कोऑर्डिनेटर श्री हरिशंकर गुप्ता जी, पूर्व विधायक दिल्ली और वरिष्ठ पत्रकार उत्कर्ष सिन्हा जी ने प्रमुख रूप से संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि आज आप सभी एक भारी संख्या में यहां उपस्थित है इससे प्रतीत होता है कि आप सभी एक सच्चे कांग्रेस के सिपाही के रूप में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और आपकी कार्यक्षमता के अनुसार आपको पार्टी में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा और आपकी क्षमता और दक्षता के आधार पर आप भविष्य में पार्टी के किसी भी पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। हम आज यहां आपका कोई मूल्यांकन नहीं करने आए हैं बल्कि आपकी मंशा जाानने आए हैं कि आप किस प्रकार पार्टी को आवाज को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश टैलेंट हंट के कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक हरि शंकर गुप्ता जी ने संतोष जाहिर किया कि उत्तर प्रदेश से सैकड़ो की तादाद में लोगों ने टैलेंट हंट में अपनी रुचि दिखाई है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पार्टी की आवाज को मीडिया के समक्ष मजबूती के साथ रखेंगे।
उत्तर प्रदेश में टैलेंट हंट प्रोग्राम के सफलतापूर्ण आयोजन के पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन, उ.प्र. टैलेंट हंट प्रोग्राम के कन्विनर मनीष हिंदवी, कोऑर्डिनेटर अनामिका यादव, सिद्धिश्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, बृज मौर्या, सदस्य नवीन सक्सेना, माया सिंह, संदीप सिंह, अरशद रज़ा, ममता सक्सेना, सुमन त्रिवेदी, लक्ष्मी राजपूत जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।



