उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तिकरण और हुनर को आत्मनिर्भरता से जोड़ने पर दिया गया बल

लखनऊ : गोमती नगर स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) भवन में जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ एवं आईआईए लखनऊ चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में “दीक्षांत समारोह एवं उद्यमिता में कौशल की महत्ता” विषयक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर असिस्टेंट ड्रेस मेकर और ब्यूटी केयर असिस्टेंट ट्रेड में प्रशिक्षित 100 महिलाओं और किशोरियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपने हुनर और आत्मविश्वास के बल पर समाज को नया दिशा देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को केवल अवसर की आवश्यकता है, और यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगी। उन्होंने आयोग की 10 प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।

विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने संप्रेषण कौशल की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि अपने हुनर को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना भी एक आवश्यक कला है।

आईआईए लखनऊ चैप्टर की उपाध्यक्ष आनंदी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनकी महिला विंग आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसर कर रही है। महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ स्वरोजगार की दिशा में बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर समाज में अपनी मजबूत भूमिका निभा सकें।

संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जन शिक्षण संस्थान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान प्रतिवर्ष लगभग 1800 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है।

आईआईए लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष विकास खन्ना ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि स्वावलंबी भारत का निर्माण तभी संभव है जब युवा और महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने आईआईए की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख प्रतिभा बालियान ने किया। कार्यक्रम में समन्वयन की भूमिका पन्नालाल (कार्यक्रम अधिकारी), नीतू सिंह (सहायक कार्यक्रम अधिकारी), कल्पना सिंह (संगणक संचालक), चंदन सिंह (लेखाकार) ने निभाई। समारोह में आईआईए के सदस्यों सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button