उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया श्री आदिगुरु शंकराचार्य भवन का लोकार्पण

लखनऊ : आज चौक मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह ने सभी अतिथियों के साथ श्री बड़ी काली जी मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की समृद्धि और शांति की कामना करी। मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 186.72 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन आदिगुरु शंकराचार्य भवन का लोकार्पण देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं विवेकानंद गिरी के द्वारा किया गया। यह मंदिर लगभग ढाई सौ वर्ष पूर्व आदिगुरु शंकराचार्य के द्वारा स्थापित किया गया था। इस मंदिर का संचालन बिहार बोधगया मठ के द्वारा संचालित किया जाता है। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि बड़ी काली माता की कृपा से केवल लखनऊ ही नहीं, सम्पूर्ण भारत का विकास हो रहा है. यह प्राचीन मंदिर दो हज़ार साल से अधिक समय से है. आदि गुरु शंकराचार्य ने इसकी स्थापना की थी. ऐसे मंदिरों में अलग-अलग व्यवस्था और विकास के लिए समाज के साथ सरकार की तरफ़ से भी विशेष प्रयास हो रहे हैं. यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है. लखनऊ नहीं था तब भी यह मंदिर था और आज जब लखनऊ नया रूप ले रहा है तब भी यह मंदिर है. *मुझे भी काली माँ ने अपनाया है और मैं उन्हीं के आशीर्वाद से लखनऊ में सेवा कार्य कर रहा हूं। जुलाई का महीना भारतीय सेना के लिए भी महत्वपूर्ण है. 26 साल पहले इन्हीं दिनों पाकिस्तान ने भारत की ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. तब इसी लखनऊ के जनप्रतिनिधि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी ने प्रण लिया कि एक एक इंच ज़मीन ख़ाली कराएंगे. उस समय लड़ाई लड़ने वाले गुरखा रायलफ़्स के मनोज पांडेय ने शहादत दी थी और इस रेजिमेंट के मूल में माँ काली हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमने आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह लिया और उसमें हमारी महिला शक्ति की भी भूमिका रही थी। आज़ादी के बाद सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध हुआ था और ये भावना देश में दशकों तक हावी रही, भारत अपनी विरासत पर गर्व करना भूल गया था. लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विरासत को आगे बढ़ा रहा है ” उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “यह भवन हमारे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है। हमें गर्व है कि हमारे राज्य में ऐसे महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण हो रहा है जो हमारे समाज के लिए उपयोगी होंगे।” विधायक नीरज बोरा ने कहा, “यह भवन हमारे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमें उम्मीद है कि यह भवन हमारे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र प्रदान करेगा।” नव निर्मित श्री आदिगुरु शंकराचार्य भवन का निर्माण मंदिर के विकास और विस्तार के लिए किया गया है। यह भवन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा और लोगों को श्री आदिगुरु शंकराचार्य जी के विचारों और दर्शन से परिचित कराएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,पार्षद अनुराग मिश्रा,पार्षद मनीष रस्तोगी एवं मठ बड़ी काली जी मंदिर संरक्षक स्वामी आत्मानंद गिरि, स्वामी अच्युतानंद जी, महन्त श्री विवेकानंद गिरी जी के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने  राजनाथ सिंह  का स्वागत किया और नव निर्मित भवन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया मंदिर में मुख्य रूप से प्रबंधक देवराज सिंह ट्रस्टी सदस्य धीरेंद्र अवस्थी (धीरू),दीप प्रकाश सिंह, अभय उपाध्याय विकास तिवारी, पुजारी शिवम् पांडेय, रामेंद्र अवस्थी, तुषार वर्मा, राहुल सारस्वत,उमेश पाटिल, हिमांशु गर्ग, ऋषि कपूर, विभोर अवस्थी पवन वर्मा, अमित यादव ,रिंकू यादव, जूली जायसवाल,जितेंद्र शुक्ला, अनिल दिक्षित, पंकज शुक्ला, विशाल गुप्ता, विभोर अवस्थी एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button