युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए द गोट ट्रस्ट प्रशिक्षण संस्थान पशुपालन का प्रशिक्षण देगा

लखनऊ । भारत सरकार की मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए द गोट ट्रस्ट प्रशिक्षण संस्थान युवाओं को पशुपालन का प्रशिक्षण देगा।
प्रो. संजीव कुमार अंतर्राष्ट्रीय बकरी प्रबंधन संस्थान-द गोट ट्रस्ट, रसूलपुर सदात लखनऊ में पत्रकार वार्ता में बताया कि युवाओं को रोजगारपरक व्यवसाय से जोड़ने की दिशा में द गोट ट्रस्ट कौशल संस्थान पशुपालन क्षेत्र में एक से तीन वर्ष का प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रतिभागियों को संस्था द्वारा स्थायी रोजगार भी प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें एक सम्मानजनक आय भी प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बकरी प्रबंधन संस्थान-द गोट ट्रस्ट कौशल संस्थान युवाओं को कृषि विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और स्वास्थ्य क्षेत्र में तीन से छह माह का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह सभी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विगत वर्षों से पूरे भारतवर्ष में संचालित किया जा रहा है, जो वर्तमान में भारत के 18 राज्यों में अपने 8 प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों के साथ स्थापित और प्रभावशाली रूप में कार्यरत है।
संजीव कुमार ने बताया कि संस्था के प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा प्रतिभागियों को कंप्यूटर कौशल, कृषि विज्ञान, चिकित्सालय, पशु औषधि, चारा-दाना, प्रयोगशाला कार्य तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने एवं व्यवसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस संस्था से जुड़कर युवा न केवल इससे होने वाले प्राकृतिक लाभों को जानेंगे बल्कि कंप्यूटर कौशल के साथ अपना रोजगार भी पाएगें, इसके साथ ही पशु उत्पादों से मिलने वाले स्वास्थ्य एवं आर्थिक लाभों का भी अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का वी-वॉक पाठ्यक्रम न केवल युवाओं को व्यावसायिक कौशल सिखाता है, बल्कि उन्हें एक आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा में अग्रसर करता है। इस मौके पर डॉ. आशीष कुमार, डॉ. पंकज यादव, विनय गौतम और सौरभ गौतम ने पशुपालन से होने वाले लाभ के बारें में विस्तृत जानकारी दी।