उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कालिदास मार्ग आवास पर भेंट की

लखनऊ : सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कालिदास मार्ग आवास पर भेंट की।भेंट के दौरान गुरुद्वारा याहियागंज के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ,गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नाका हिंडोला के अध्यक्ष डॉ अमरजोत सिंह एवं सिख समाज के युवा नेता सतवीर सिंह आनंद सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल के रूप में उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी के 350 साल को समर्पित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई एवं गुरु साहब के शहीदी दिवस पर होने वाली सरकारी छुट्टी की तिथि में बदलाव के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस का अवकाश प्रदेश सरकार द्वारा 24 नवंबर को निर्धारित है। याहियागंज गुरुद्वारा समिति ने अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 2010 में किए गए संशोधन के आधार पर पत्र के माध्यम से उसको बदलकर विक्रम संवत के आधार पर मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी 25 नवंबर को निर्धारित करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button