उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

डीपीए लखनऊ शाखा चुनाव की पूरी जाँच रिपोर्ट निदेशक पैरामेडिकल ने स्वास्थ्य महानिदेशक को सौंपी

डीपीए लखनऊ शाखा का चुनाव नियमों के तहत हुआ
लखनऊ : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उप्र. की लखनऊ शाखा के चुनाव को लेकर की गई शिकायत को निराधार पाया गया है। निदेशक पैरामेडिकल ने पूरी जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशक को सौंप दी है। वहां से बलरामपुर के निदेशक को पत्राचार कर पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

निदेशक पैरामेडिकल ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल के अपर निदेशक स्तर से जांच कराई गई। यह निष्कर्ष दिया गया है कि आरोप प्रमाणित नहीं होता है कि डीपीए लखनऊ शाखा का चुनवा नियमानुसार नहीं कराया गया है। डीपीए लखनऊ की चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार कराई गई है।

डीपीए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष अरुण अवस्थी और महामंत्री कपिल वर्मा ने मुख्यालय की जांच रिपोर्ट का स्वागत कर अफसरों का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button