भारतीय विकास समिति के तत्वावधान में ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ : 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सामाजिक संस्था भारतीय विकास समिति के तत्वावधान में ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजाजीपुरम कालोनी के सी.राजगोपालाचारी पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सिविल डिफेंस लखनऊ के चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरान्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा के द्वारा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
भारतीय विकास समिति अध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर आधारित ऑनलाइन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप-ए में परनिका शर्मा प्रथम, आदया गुप्ता द्वितीय, आयांश दयाल तृतीय, ग्रुप-बी में अनिका शर्मा प्रथम, जागृति जयसवाल द्वितीय, आयांश गुप्ता तृतीय और ग्रुप-सी में स्वरा शर्मा प्रथम, सम्भव सिंह राजपूत द्वितीय, कनिका शर्मा तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में पल्लवी गुप्ता प्रथम, अर्पित शर्मा द्वितीय, अक्षत गुप्ता तृतीय विजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ को स्पेशल पुरस्कार और प्रथम, द्वितीय, तृतीय को शील्ड प्रदान की गई साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, अध्यक्ष रामगोपाल सिंह, महामंत्री सलमान हैदर रिज़वी, मुकेश कुमार निगम, गोपाल कुमार शर्मा, अश्वनी त्रिवेदी, राजेश कुमार शुक्ला, राकेश मोहन मिश्र, डा.भानू पाण्डेय, सुनील द्विवेदी, श्रीमती रेखा मिश्रा, मीना निगम, मीतू सिंह, सोनिया कश्यप, प्राची गुप्ता, सुबोध सक्सेना, मयंक कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार अरोड़ा, सचिन कश्यप, हिमांशु श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार त्रिवेदी, विनय कुमार, राम सिंह लोधी, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अजितेश श्रीवास्तव, निर्मल कुमार कुंडू, आलोक त्रिपाठी, आलोक शुक्ला, संजय वर्मा, सुनील कुमार जायसवाल, अमित वर्मा, विष्णु कुमार, कुलदीप रावत, अमान खान, मो.मतीन खान, शिवम श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा, संजू प्रसाद, अनुज शुक्ला, हिमांशु राजपूत, पंकज शर्मा, समीर खान, अरुण कुमार प्रजापति, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।