उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
Fit-7 Gym व होटल विजय पैराडाइस द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में एनीटाइम वारियर्स ने 2 विकेट से बाजी मारी

लखनऊ : 25 जनवरी को विजय पैराडाइस , विकासनगर, लखनऊ द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन, सहारा एस्टेट, क्रिकेट स्टेडियम, जानकीपुरम में किया गया, जिसका शुभारम्भ फिट-7 हेल्थ क्लब & स्टूडियो, विकासनगर के निदेशक व (फ़िल्म अभिनेता ) अर्पित सिंह और विजय पैराडाइस के मैनेजिंग डायरेक्टर – विजय सिंह भदौरिया द्वारा किया गया l
फिट -7 जिम के मैनेजर रणवीर सिंह ने बताया कि क्रिकेट मैच का मुकाबला फिट -7 किंग्स, विकासनगर एवं एनीटाइम वारियर्स, इंदिरानगर के बीच टक्कर का हुआ, जिसे रोमांचक मैच के साथ एनीटाइम वारियर्स ने 2 विकेट से मैच जीत लिया l



