उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
बदरपुर विस सीट पर सीपीआई (एम) उम्मीदवार जगदीश चंद को विजयी बनाने के लिए माकपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मांगे वोट

दिल्ली, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के उम्मीदवार कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा को विजय बनाने के लिए माकपा कार्यकर्ता जोरदार तरीके से प्रचार अभियान चला रहे हैं, उक्त अभियान के तहत आज भी कई इलाकों में सीपीआई (एम) दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के नेता कामरेड आशा शर्मा, कविता शर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, सुनंद, पीवी अनियन, सोनिया, बदरपुर कमेटी के नेता मलखान सैफी, उत्कर्ष, रिक्तता, शफीक, बोबी , फ़िरदौस, अनिता, मनजीत, रीना, आशा यादव, आदि के नेतृत्व में अलग-अलग कई टीमों ने जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार कर बदरपुर में दल बदलू अवसरवादी राजनीति को हराने जल, जमीन और जीविका की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई (एम) उम्मीदवार कामरेड जगदीश चंद को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया।