नगर निगम की समस्याओं के सम्बंध मे नगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन

लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव व राष्ट्रीय सचिव मो.सलमान की अगुवाई किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल अपर नगर आयुक्त पँकज श्रीवास्तव से मिला और मिलकर नगर आयुक्त को सँबोधित एक ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा।इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मो.,सलमान ने अपर नगर आयुक्त को बताया कि नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत लालजी टंडन वार्ड के यादव बाजार के पीछे बने मकानों को तोड़ने के सम्बन्ध में जिसमें जो मकान बने हुए हैं, रजिस्ट्री और बिजली कनेक्शन भी उपलब्ध है। फिर उनके मकान चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कैसे की गई।
इसके अलावा मो.सलमान ने बताया कि
लालजी टंडन वार्ड के अलमास मैरिज हाल के पीछे आशियाना कालोनी में लगभग 150 मीटर रोड खस्ताहाल है जिससे बरसात में पानी भर जाता है। मस्जिद जाने के लिये भी वही रास्ता है, को दुरुस्त कराया जाए।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि हैदरगंज प्रथम वार्ड मोहल्ला सुन्दर नगर, रहमानिया मस्जिद निवासी मो० शुऐब के घर से 300 मीटर सड़क बनवाई जाए।सहित कैम्पबेल रोड से न्यू हैदरगंज रोड के अंडरग्राउण्ड नाले की सफाई मशीन से कराई ।इसके अलावा जोन-6 अंतर्गत खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाए।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त पँकज श्रीवास्तव को प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए। जैसे कैम्पबेल रोड, दुबग्गा, बेगरिया, बुद्धेश्वर चौराहा, ठाकुरगंज।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त पँकज श्रीवास्तव ने कहा कि नगर आयुक्त का पत्र ज्ञापन के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी को भेजकर आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया जायेगा।