उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मकर संक्रान्ति मेला अवधि में गोरखपुर से नौतनवा के मध्य 05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी चलाई जा रही है

लाउड हेलर के माध्यम से मेला यात्रियों को गाइड कर रहे हैं वाणिज्य कर्मचारी

गोरखपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) त्यौहार के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विशेष तैयारियाँ की गई हैं। मेला अवधि में गोरखपुर से नौतनवा के मध्य 05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी चलाई जा रही है।

इस खंड पर चलने वाली सभी 08 एक्सप्रेस एवं विशेष गाड़ियों का ठहराव नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त मेला यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए परिवर्तित मार्ग से वाया बढ़नी चलाई जाने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 14 जनवरी,2025 कौन कहाँ जंगल से आनन्द नगर के मध्य प्रत्येक स्टेशन पर तथा सिद्धार्थ नगर, बढ़नी एव बलरामपुर स्टेशनों पर भी प्रदान किया गया तथा इस सम्बन्ध में उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया गया।

गोरखपुर स्टेशन के कैब-वे में एक अनारक्षित टिकट काउन्टर की व्यवस्था की गयी है। गोरखपुर स्टेशन
के दक्षिण निकास की तरफ 09 तथा उत्तर निकास की तरफ 03 अनारक्षित टिकट काउन्टर कार्यरत है।
प्लेटफार्म सं. 01 पर रेलवे चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा बूथ लगाया गया है। गोरखपुर के प्लेटफार्म सं.
01 एवं 09 पर राजकीय रेल पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से
श्रद्धालुओं को उचित सुविधा प्रदान की गई।
नकहा जंगल स्टेशन पर प्लेटफार्म सं. 01 पर रेलवे चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा सहायता बूथ लगाया
गया है, जिसमें अब तक लगभग 40 यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त यात्री सहायता बूथ तथा राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ 24 घंटे
कार्यरत है। टिकट जॉच कर्मचारियों को 24 घंटे यात्रियों की सुविधा हेतु तैनात किया गया है।

नकहा जंगल स्टेशन पर दो अनारक्षित टिकट काउन्टर निरन्तर कार्यरत हैं तथा उद्घोषणा प्रणाली से यात्रियों
की सुविधा हेतु उद्घोषणा की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button