डीयू ईसी चुनाव –घर जाकर मांग रहे हैं वोट

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक पदों पर अहम फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद ( ईसी ) व विद्वत परिषद ( एसी ) के आगामी 6 फरवरी 2025 को चुनाव हो रहे है । चुनाव प्रचार ने अभी अपनी गति नहीं पकड़ी है जहाँ एक तरफ कॉलेजों में प्रथम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं वहीं दूसरी ओर द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं हो रही हैं जिसकी वजह से कॉलेजों में फिलहाल शिक्षकों की उपस्थिति कम है । चुनाव के मद्देनजर एनडीटीएफ ने वरिष्ठ शिक्षकों की टीम बनाई है जो जन संपर्क अभियान के तहत घरों व कॉलेजों में जाकर ईसी / एसी के लिए वोट देने की अपील करेंगे । चुनाव में खड़ा हर शिक्षक संगठन शिक्षकों को अपने पक्ष में करने के लिए कॉलेज के अलावा उनके घरों पर भी जा रहे हैं । एनडीटीएफ के मीडिया सह संयोजक डॉ. हंसराज सुमन , राजकुमार सरोज , घनश्याम कुमार व श्री अविनाश की टीम ने कॉलेजों व विभागों में पढ़ाने वाले विश्वविद्यालय के आसपास बसी बुराड़ी , संत नगर , मुखर्जी नगर , निरंकारी कॉलोनी , नेहरू विहार , विजय नगर , किंग्जवे कैम्प , मॉडल टाउन आदि कॉलोनियों में रहने वाले शिक्षकों के घरों पर चाय की चुस्की के साथ शिक्षकों के मुद्दों और काम के आधार पर उनसे वोट देने व समर्थन की अपील कर रहे हैं । शिक्षकों ने स्वयं कहा कि सफल नेतृत्व व काम के आधार पर वे पुनः ईसी प्रत्याशी डॉ.सुनील कुमार को अपना पूर्ण समर्थन व वोट देंगे ।
डॉ. हंसराज सुमन व उनकी टीम ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत शनिवार व रविवार को सुबह से ही बुराड़ी , संत नगर , मुखर्जी नगर , विजय नगर , नेहरू विहार , मॉडल टाउन , किंग्जवे कैम्प आदि कॉलोनियों में रहने वाले शिक्षकों से डूटा अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी द्वारा शिक्षकों के लिए किए गए कार्यों व एनडीटीएफ प्रत्यासी डॉ.सुनील कुमार को उनके काम के आधार पर वोट देने की अपील की और उन्हें बताया कि उनके नेतृत्व में 23 महीनों में जो कार्य किए है अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास में नहीं हुए हैं। डॉ. सुमन ने उन शिक्षकों को बताया कि विभागों / संस्थानों व कॉलेजों में लगभग 4800 सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति की गई है । उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति के समय एडहॉक टीचर्स डिस्प्लेसेड हुए थे उनको भी विभिन्न कॉलेजों में रिअपॉइंटमेंट कराया गया । उन्होंने बताया कि बीस हजार ( 20000 ) यूनिट से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति कराई गई ।
बुराड़ी ,संत नगर में नेत्रहीन शिक्षकों से मिले — डॉ.हंसराज सुमन ने बुराड़ी में शिक्षकों के एक कार्यक्रम में आए नेत्रहीन शिक्षकों से मिले । यहाँ उन्होंने डॉ.राजेश शर्मा , डॉ. प्रीतम से शिक्षक मुद्दों पर लंबी चर्चा की । डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि पहली बार पीडब्ल्यूडी की सीटों के साथ विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर उनके समुदाय की सीटें भरी गई है । पिछले एक दशक से इन सीटों पर दूसरे शिक्षक लगे हुए थे , एनडीटीएफ संगठन ने सत्ता में आते ही हमारा रोस्टर करेक्ट कराकर हमारी जितनी सीटें बनती थीं , भरवाया है । डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ विभागों में पीडब्ल्यूडी सीटों पर नॉट फाउंड सूटेबल किया है , हमारी मांग है उन पदों पर जल्द ही विज्ञापन निकालकर भरा जाए । डॉ.सुमन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चुनाव के पश्चात पीडब्ल्यूडी सीटों को भरवाने के लिए डीयू प्रशासन पर दबाव बनाकर पदों को भरवाएंगे ।