उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

लखनऊ : लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। लखनऊ महानगर चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बताया कि लखनऊ महानगर से मात्र 2 नामांकन वर्तमान अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और योगेंद्र सिंह ने किये।

महानगर स्थित द सेलिब्रेशन लॉन में 2 से 4 बजे के मध्य लखनऊ महानगर अध्यक्ष और प्रदेश परिषद पद के नामांकन लिए पर्चा दाखिल करने का का समय निर्धारित किया गया था।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अपराह्न 3:00 बजे नामांकन पत्र नवीन जैन को सौंपा। इस दौरान एमएलसी मुकेश शर्मा, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, चुनाव सह अधिकारी रामावतार कनौजिया, राकेश सिंह, रमेश तूफानी और मनोहर सिंह उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश परिषद पद के लिए कुल 20 नामांकन दाखिल किया जिसमें
ऋषि पाल सिंह, राहुल निगम, शिवकुमार बाबा, रामाशंकर त्रिपाठी, विनोद बाजपेई, प्रवीण श्रीवास्तव, राजकुमारी मौर्य, अनुपम सिंह भंडारी, चंद्र प्रकाश सिंह, राजकुमारी मौर्य, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र सोनकर, सुधीर कुमार अवस्थी, दिलीप साहू, मंगलमय शुक्ला, सुरेंद्र पाल वर्मा, अमरपाल सिंह और आशीष त्रिवेदी ने पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के उपरांत चुनाव अधिकारी नवीन जैन द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों को सूचीबद्ध व संकलित करके प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा। निर्धारित योग्यता प्रपत्रों की जांच के उपरांत निर्वाचित पदाधिकारीयों की आधिकारिक घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button