भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को होगा नामांकन
लखनऊ : लखनऊ महानगर चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद और प्रदेश परिषद पद के चुनाव के लिए शुक्रवार 10 जनवरी को अपराह्न 02 बजे से 4 बजे तक महानगर स्थित ‘द गोल्डन सेलिब्रेशन’ लॉन (श्याम सत्संग भवन) में पर्यवेक्षक रमापति राम त्रिपाठी की देखरेख में नामांकन किया जाएगा।
नामांकन के बाद शाम 4:00 से 6:00 बजे तक प्राप्त आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और चुनाव प्रभारी व पर्यवेक्षक सहित जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारीयों की उपस्थिति में विचार विमर्श के बाद प्रकिया के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी और आम सहमति से चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित योग्यता के अनुसार वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े होने के साथ उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और दो बार लगातार सक्रिय सदस्य होना चाहिए।