उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

होंडा मोटरसाइकिल ने 2024 में 58,01,498 बाइक और स्कूटर की बिक्री की

दिसंबर 2024 में कुल 3,08,083 गाडि़यों की बिक्री हुई

लखनऊ : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने दिसंबर 2024 में मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की।

दिसंबर 2024 में कंपनी ने भारत और दूसरे देशों में कुल मिलाकर 3,08,083 बाइक और स्कूटरों की बिक्री की। घरेलू बाजार में कंपनी ने 2,70,919 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि 37,164 गाड़ियों का निर्यात किया गया।
गौरतलब है कि एचएमएसआई ने कैलेंडर वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 58,01,498 गाड़ियों की बिक्री की। पिछले वर्ष 2023 के मुकाबले इस साल बिक्री में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2024 के पूरे वर्ष में घरेलू बाजार में 52,92,976 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि 5,08,522 गाडि़यों का निर्यात किया गया।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक्टिवा e: और QC1 के लॉन्च के साथ मोबिलिटी के नए युग की शुरुआत की। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, और इनकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। इन सभी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत का खुलासा इस महीने के अंत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button