अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने अपने जन्मदिन पर डी रंधावा के साथ सपनों के नए घर में रखा कदम
मुम्बई :’बॉलीवुड अभिनेत्री, फिटनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर गुरलीन चोपड़ा का जन्मदिन इस बार उनके लिए बहुत ही ख़ास दिन रहा। फ़िल्म ऎक्ट्रेस के लिए यह दोहरी खुशी का था, क्योंकि उसी दिन वह डी रंधावा के साथ मुम्बई के उपनगर अंधेरी पश्चिम में लिंक रोड से जुड़ी एक शानदार बिल्डिंग में अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हुईं। खूबसूरत केक काटकर उन्होंने अपने जन्मदिन के समारोह को यादगार बना दिया जिसमें उनके परिवार और डी रंधावा के परिवार के लोग, दोस्त शामिल हुए।
इस अद्भुत जश्न के अवसर पर गुरलीन फूलों से सजे एक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उनके हैंडसम दोस्त डी रंधावा गहरे रंग के सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे।
गुरलीन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने बर्थडे के दिन हमने डी रंधावा के साथ अपने सपनों के घर में कदम रखा है। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी का लम्हा और क्या हो सकता है। हम दोनों अपने नए घर से अपनी ज़िंदगी का एक नया सफ़र शुरू करने जा रहे हैं। मैं अपने तमाम दोस्तों, शुभचिंतकों, फैन्स का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मुझे बर्थडे विश किया। सभी को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सब के लिए 2025 सफलता की नई कहानी लिखे और आपके सपने पूरे हों, मेरी यही कामना होगी।”
ISSA (अमरीका) और CNM (यूके) द्वारा प्रमाणित मोटिवेशनल स्पीकर और अदाकारा गुरलीन चोपड़ा जल्द ही एक फिल्म के अलावा रजनीश दुग्गल और शावर अली के साथ दो वेब सीरीज में भी नजर आएंगी। उन्होंने फिटनेस कोच बनने की अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए कहा कि “एक दिन हेल्थ व बॉडी फिटनेस गुरु डी रंधावा ने मुझे सुझाव दिया कि चूंकि आपके बहुत सारे फॉलोवर्स हैं, तो आप लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और वेलनेस के बारे में मार्गदर्शन क्यों नहीं करती। उनकी सलाह मुझे अच्छी लगी और इस तरह मैंने वेलनेस इंडस्ट्री में फिटनेस कोच के रूप में कदम रखा।”
गुरलीन ने मधुमेह, हार्मोनल असंतुलन, थायराइड जैसी बीमारियों के लिए प्राकृतिक आहार मरीजों को लेने के लिए कहा। उन्होंने दुनिया भर के 1 लाख से अधिक लोगों को शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ किया है। डी रंधावा और गुरलीन ने एक सफल हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट व्यवसाय स्थापित कर लिया है और वे जल्द ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने जा रहे हैं।
हैंडसम ऎक्टर डी रंधावा फिल्म ‘समर्पण’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसके द्वारा वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त एंट्री करने जा रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म की लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक और आने वाली फिल्म “2 वेज़ (दो रास्ते) में डी रंधावा गुरलीन चोपड़ा के साथ भी काम करेंगे।