उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

दिल्ली सरकार द्वारा गेस्ट टीचर्स के शोषण किए जाने के खिलाफ गेस्ट टीचर्स ने चंदगी राम अखाड़ा पर किया जोरदार विरोध

गेस्ट टीचर्स ने विरोध प्रदर्शन में फिक्स सैलरी और रेगुलर करने की रखी मांग

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महामंत्री एवं सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने गेस्ट टीचर्स लोकतांत्रिक मंच द्वारा गेस्ट टीचर्स का अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि गेस्ट टीचर्स को रेगुलर करने के विषय को मैं दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल महोदय जी के संज्ञान में लाऊंगा और जरुर भाजपा की सरकार आते ही सभी को रेगुलर किया जाएगा।

गेस्ट टीचर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन में जो मांगे रखी गई उनमें– दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के कहने पर दिल्ली के 26000 गेस्ट टीचर्स ने 15000 रूपये का भुगतान करके टेबलेट खरीदे। लेकिन अब दिल्ली सरकार द्वारा उन टेबलेट की राशि पिछले 1 वर्ष से नहीं दी जा रही है। जिसके चलते टीचर्स लगातार 15000 रूपये की मांग कर रहे हैं, जॉब सुरक्षा हेतु 60 साल की पॉलिसी की मांग, फिक्स मंथली सैलरी (बेसिक + डीए+सीएल+मेडिकल बेनिफिट) और रिलीड टीचर्स / टर्मिनेट टीचर्स की जोइनिंग इत्यादि प्रमुख है।

योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा निरंतर गेस्ट टीचर्स का लगातार शोषण कर रही है। संवेदनहीन हो चुकी अरविंद केजरीवाल सरकार सिर्फ वायदें करती है लेकिन उन्होंने कभी भी अपने वायदों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का दुर्भाग्य है कि आज जिन शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने का काम करना था वह आज दिल्ली के सड़कों पर अपने अधिकारों को लेकर प्रदर्शन करने बैठे हैं।

चंदोलिया ने कहा कि 2010 से गेस्ट टीचर्स है और आज ओवरएज हो गए हैं इसलिए अब यह कोई एग्जाम भी नहीं दे सकते हैं। गेस्ट टीचर्स सरकार की मजबूरी थी और आज दिल्ली सरकार इन्हें मजबूर कर रही है सड़कों पर अपनी मांग रखने की।

 

Related Articles

Back to top button