उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

24 दिसंबर को लखनऊ शहर को मिलेगी कई विकास कार्यों की सौगात

लखनऊ : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपाई की जन्मशताब्दी के अवसर पर सुशासन सप्ताह तैयारी बैठक हलवासिया कोर्ट में की गयी जिसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा,महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा,विधायक ओ पी श्रीवास्तव, राम चंद्र प्रधान ने बैठक को संबोधित किया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अटल जी के जन्मशताब्दी दिवस के अवसर पर चारों कार्यक्रमों को बड़ी उत्सव के साथ मनाये जाएंगे। अटल स्वास्थ्य मेला के लिए हर मंडल और वार्ड स्तर पर अस्वस्थ्य लोगों को चिन्हित करना है उनके नाम की लिस्ट बनाकर पार्षदगणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने का काम करना है। । शाम को 4 बजे अटल गीत गंगा कार्यक्रम में विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा एकल पाठ का आयोजन भी होगा। दूसरे दिन 25 को सुबह समरसता भोज के बाद अटल स्वास्थ्य मेला में बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने काम करना होगा।

भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि अटल स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम नहीं ये भाव का कार्यक्रम हैं । ये दो दिन 24,25 दिसंबर लखनऊ और अटल दोनों एक दूसरे से जुड़े रहने वाले हैं इस दिन पूरे लखनऊ में उत्सव जैसा माहौल होना चाहिए। लखनऊ उनकी कर्मभूमि हैं पूरा लखनऊ को मिलकर इस कार्यक्रमों को मिलकर मनाना है । दोनों दिन शीर्ष नेतृत्व इस कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे अंत्योदय के भाव से जुड़ा ये कार्यक्रम है।
अटल स्वास्थ्य मेले में कृत्रिम हाथ पैर, ट्राई साइकिल, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयों का वितरण किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे बड़ी संख्या में परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम उपस्थित होकर सहभागी बने।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मशताब्दी दिवस सभी बूथों पर मनाया जाएगा। इसके साथ ही बृहद स्तर पर अटल कुंभ, अटल स्वास्थ्य मेला, अटल गीत गंगा तथा समरसता भोज कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने पांच वर्ष पूर्व इस अटल स्वास्थ्य मेला की नींव रखी थी जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय, अस्वस्थ्य वर्गों के ध्यान में रखकर ये मेला की शुरुआत की गई थी जो आज बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें राजकीय एवं निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवा के साथ कृत्रिम उपकरणों, ट्राई साइकिल वितरण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा प्रतिवर्ष अटल फाउंडेशन द्वारा एकल काव्य पाठ कार्यक्रम कवि कुमार विश्वास द्वारा आयोजन अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा ।
दूसरे दिन 25 दिसंबर को कुड़ियां घाट पर समरसता भोज कार्यक्रम में श्रद्धेय अटल जी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।

एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मेले को इस बार और बृहद रूप दिया गया है हर वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा बढ़ती जा रही है। गरीब एवं मालिन बस्तियों से लोगों को लाकर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने का काम करना है महिलाओं के लिए अलग से स्वास्थ्य सेवाओं प्रदान की जाएगी। इस बार 80 से अधिक निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल अपनी सुविधाएं देंगे मेले में निशुल्क दवाओं वितरण के साथ स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया जाएगा । आगे के इलाज के लिए रियायत की सुविधा दी जाएगी । 24 दिसंबर को मेला स्थल से लखनऊ शहर को कई विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी।

विधायक नीरज बोरा ने कहा कि 24 दिसम्बर को पहला कार्यक्रम अटल कुंभ का आयोजन होगा। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम पर जिला स्तरीय विद्यालय के 25 हजार छात्रों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र छात्राएं बैंड का प्रदर्शन करेंगे वहीं छ: सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में होगा वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा चौक स्थित कुड़ियां घाट पर अटल बिहारी बाजपाई मूर्ति का अनावरण किया जाएगा जिसका अनावरण भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button