रविवार को भाजपा लखनऊ महानगर के सभी 25 मण्डल अध्यक्षो का होगा चुनाव
लखनऊ : भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में लखनऊ महानगर कार्यालय पर मण्डल चुनाव अधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक की और पार्टी द्वारा सुनिश्चित मण्डल चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ महानगर के सभी 25 मंडलों पर एक साथ 15 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे निर्धारित चुनाव स्थान पर नामांकन कराया जाएगा और आम सहमति से चुनाव
संपन्न कराया जाएगा।
उम्मीदवार अपने मंडल के बूथ अध्यक्ष में से एक प्रस्तावक एवं एक अनुमोदक के साथ नामांकन कर सकेंगे। मण्डल चुनाव अधिकारीयों को चुनाव सम्पन्न कराने के बाद लखनऊ महानगर कार्यालय पर सभी नामांकन फार्मों को जमा करना होगा। संगठन द्वारा निर्धारित मण्डल अध्यक्ष उम्मीदवार की आयु 35 से 45 के बीच के साथ दो बार लगातार सक्रिय सदस्य होना चाहिए।
बैठक में मंडल चुनाव अधिकारी, मध्य उपविजेता रजनीश गुप्ता, पश्चिम उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, हरशरण लाल गुप्ता, मान सिंह, रमेश तूफानी, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, विजय भुर्जी, अभिषेक खरे, मानवेंद्र सिंह, चेतन विष्ठ, प्रकाश मिश्र, विनायक पाण्डेय, विनोद कुमार कल्लू, योगेश चतुर्वेदी, दिलीप श्रीवास्तव, अखिलेश गिरी, सुरेश पांडेय, सीता नेगी, उपस्थित रहें
*मण्डल अध्यक्ष हेतु संशोधित 4 नामांकन स्थल*
पश्चिम-1 अन्नपूर्णा मंदिर कोठारी बंधु राजाजीपुरम,
पश्चिम-2 कृष्णा लॉन रामनगर
पश्चिम-3 नीरा मैरिज हॉल ई ब्लाक टैम्पो स्टैण्ड राजाजीपुरम
पश्चिम-4 काली जी मंदिर के पास हाल चौक
*उत्तर-1 दुर्गा देवी मन्दिर लालजपतनगर*
उत्तर-2 60 फिटा रोड चौराहा जय भोले प्लाजा त्रिवेणीनगर
उत्तर-3 मोती फूड का कार्यालय हसनगंज कोतवाली के सामने डालीगंज
उत्तर-4 सुरभि केशवनगर फैजुल्लागंज
उत्तर-5 रघुवर लॉन सेक्टर एफ जानकीपुरम
पूर्व-1 महामना मालवीय मिशन विवेकखण्ड 1 गोमतीनगर
पूर्व-2 शकुन्तला मैरिज हॉल यूनिटी सिटी चौराहा कल्याणपुर
*पूर्व-3 रौनक गेस्ट हाउस सर्वोदय नगर इंदिरा नगर*
पूर्व-4 पारिजात पैलेस सेक्टर 12 इंदिरानगर
पूर्व-5 रामलीला मैदान, चिनहट
मध्य-1 हलवासिया कोर्ट हजरतगंज
मध्य-2 प्रदीप भार्गव जी के आवास पर बार्लिगंटन चौराहा
मध्य-3 किराना कमेटी हाल सुभाष मार्ग चुंगी
*मध्य-4 सेंट मैग्नस स्कूल, पीली कालोनी, ऐशबाग*
कैण्ट-1 होटल होम इन रविन्दर सिंह बग्गा आलमबाग बस अड्डा के सामने
कैण्ट-2 बारात घर आफिस गांधी विद्यालय आलमबाग मेट्रो के पास
*कैण्ट 3 उपकारम करौती आर्य नगर रोड*
कैण्ट-4 अग्रसेन वाटिका निकट रघुवर भवन सदर बाजार कैण्ट
सरोजनी दक्षिण-1 शुभम पैलेस अमौसी
सरोजनी दक्षिण-2 सोमेंट गेस्ट हाउस स्मृति उपवन के सामने
सरोजनी दक्षिण-3 होटल वी स्क्वायर नियर बाबा भीमरावअम्बेडकर यूनिर्सिटी