वानथी श्रीनिवासन ने मनोज तिवारी के घर पर नाम प्लेट लगाकर पार्टी का झंडा लहराया
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने पांचवे दिन “बूथ सशक्तिकरण विभाग” के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं के घर के बाहर नेम प्लेट लगाने का अभियान जारी रखा। आज महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानथी श्रीनिवासन ने 24, मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग स्थित सांस55ffff444४द श्मÑ7नोज तिवारी के आवास पर और वसंत विहार स्थित प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती न्योमा गुप्ता के घर पर नाम प्लेट लगाई और पार्टी का झंडा फहराया।
इस मौके पर श्रीमती वानथी श्रीनिवासन ने कहा कि दिल्ली में लगातार लोगों के बीच जाना हो रहा है, दिल्ली के लोगों का मूड पूरी तरह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर त्रस्त है और दिल्ली की जनता इस बार परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है और भाजपा के सरकार में आते ही दिल्ली में विकास कार्य जो पिछले 10 सालों से ठप्प पड़े हुए हैं, वह शुरु होंगे।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के घर के बाहर नेम प्लेट लगना यह बीजेपी का एक बहुत बेहतरीन अभियान है। पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं के घर पर भी नेम प्लेट का लगना उसका गौरव बढ़ाना है। आज मेरा सौभाग्य है कि हमारे यहां नेम प्लेट को लगा लगाने के लिए राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन आई हैं और आज उनके हाथ से मेरे घर के बाहर मेरे नाम की नेम प्लेट लगी है यह हमारा एक सम्मान भी है।
— मीडिया विभाग
9873336731