उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

ठुकरा के मेरा प्‍यार। फीचर स्‍टोरीज धवल ठाकुर

मुंबई : धवल ठाकुर ने बताया कि डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के शो ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ में अपनी भूमिका की तैयारी के लिये उन्‍होंने बहन मृणाल ठाकुर से क्‍या सीखा!

मोहब्‍बत से बदले तक का सफर ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ में एक दिलचस्‍प और नई कहानी दिखाई गई है। यह भारत के ग्रामीण जीवन को पर्दे पर साकार करती है। जाति और वर्ग के संघर्ष की पृष्ठभूमि पर बनी इस कहानी में प्यार, धोखा और बदले की ऐसी दास्तान है जो दर्शकों को हर पल रोमांचित रखेगी। इस शो में दिखाया गया है कि रोमांस कैसे बदले में बदल जाता है और धोखा किस तरह से बदले की प्रेरणा बनता है। बॉम्बे शो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित और श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित इस शो में धवल ठाकुर और सांचिता बसु जैसे नए कलाकारों के साथ अनिरुद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिकायें निभा रहे हैं।
फिल्म निर्माण और अभिनय जैसे एक अस्थिर उद्योग में भाई-बहन के रूप में एक स्थापित सहारा होना हमेशा एक राहत की बात होती है, क्योंकि इससे अनुभवों का खजाना और सीखने के कई अवसर मिलते हैं। अभिनेता धवल ठाकुर, जो कि डिज्नी+ हॉटस्टार के ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के साथ डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं, ने हाल ही में बताया कि वे अपनी बहन मृणाल ठाकुर को आदर्श मानते हैं। मृणाल ठाकुर ने अपने अभिनय से एक नई पहचान बनाई है और अपने शानदार काम से अभिनय के स्तर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
धवल ठाकुर ने कहा, “हर अभिनेता की अपनी प्रक्रिया होती है और मैं हमेशा अपनी बहन से इस बारे में चर्चा करता हूं ताकि उसके दृष्टिकोण को समझ सकूं। एक-दूसरे की प्रक्रियाओं पर चर्चा करने से हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है। जब भी हम यह बातचीत करते हैं, हर बार कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। हम जो सिनेमा देख रहे हैं, जो किताबें पढ़ रहे हैं, और जो संगीत सुन रहे हैं, इन सब पर चर्चा करते हैं। मुझे लगता है कि ये सभी पहलू बेहतर प्रदर्शन देने और हर बार बेहतर किरदार को विकसित करने में मदद करते हैं। और जो सबसे महत्वपूर्ण बात मैंने उनसे सीखी है, वह है अपनी प्रक्रिया पर विश्वास करना। मुझे लगता है कि यह किसी भी कलाकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है।”

Related Articles

Back to top button