उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत को करना’’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया

71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024 का पांचवा दिन

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024 के अवसर पर उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि., लखनऊ की ओर से कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान ;। इन्दिरा नगर, लखनऊ में ’’सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत को करना’’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, उ.प्र.  बी.एन. सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में यह अपेक्षा की गयी कि सभी सहकारी संस्थाओं को आपस में मिल कर परस्पर सहयोग एवं अत्याधुनिक तकनीक यथा-इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, हृवाट्सएप गु्रप्स एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन््स (ए.आई.) के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सहकारिता आन्दोलन को प्रतिस्पर्धी एवं पारदर्शी बनायें और जनता में सहकारिता की मजबूत जड़ों को पुनः स्थापित करके प्रदेश के सतत् विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन करें। आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, द्वारा एक पावर प्वांइण्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से यह दिखाया गया कि आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन््स (ए.आई.) का प्रयोग कर कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ समयबद्व तरीके से दिलाया जा सकता है एवं प्रभावी मानीटरिंग की जा सकती है।
पूर्व राज्य सलाहकार, एफ.पी.ओ. सेल, कृषि विभाग, उ.प्र.,  पी एस. ओझा द्वारा एफ.पी.ओ. के उपस्थित संचालकों को विभिन्न सहकारी बैकों से वित्त पोषण पर बल दिया गया। इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा कृषक उद्यमियों को प्रशिक्षण हेतु कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए  जितेन्द्र बहादुर सिंह, सभापति, उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि., लखनऊ द्वारा प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के विकास पर प्रकाश डाला गया तथा सहकारिता के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों यथा ड्रोन का प्रयोग कर कृषि के विकास में सहयोग लिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए  आर.के. कुलश्रेष्ठ, प्रबन्ध निदेशक, उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि0, ने कहा कि यह आयोजन सहकारी आन्दोलन को जन-जन तक पहुॅचाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्वता को और सशक्त बनाता है जिससे हम किसानों को अधिक समर्थ बना सके ।
इस अवसर पर श्रीकान्त गोस्वामी, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (प्रशासन),  एन.एल. साहू, उप महाप्रबन्धक (नाबार्ड),  सतीश चन्द्र मिश्र, अपर सचिव/अपर प्रबन्ध निदेशक,  धीरज चन्द्रा, मुख्य महाप्रबन्धक, यू.पी.सी.बी. डॉ. श्रद्वा करन, महाप्रबन्धक(प्रशासन), यू.पी.सी.बी. सहित सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनपद- लखनऊ के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में  मनीष साहनी, उप सभापति, उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि., लखनऊ द्वारा समस्त उपस्थित गणमान्य जनों एवं प्रतिभागियों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button