चारबाग रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित महिला प्रतीक्षालय का शुभारंभ
एक महिला यात्री द्वारा किया गया उद्घाटन
लखनऊ : अपनी सम्मानित महिला यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के क्रम में 17 नवंबर 2024 को लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री द्वारा उद्घाटन करते हुए महिला यात्रियों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया गया। यह प्रतीक्षालय ₹ 20/- प्रति घंटा प्रति वयस्क तथा 12 वर्ष से कम बच्चों के लिए ₹10/- प्रति घंटा की दर से यात्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रतीक्षालय में 60 से अधिक यात्रियों के एकसाथ ठहरने की व्यवस्था है।इस वेटिंग हाल को अनेक सुख सुविधाओं से सज्जित किया गया है। जिसके अंतर्गत इसमें एक LED टी. वी. का प्रावधान किया गया है जिसके द्वारा यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन की सूचना डिस्प्ले होगी तथा गाड़ी संबंधी उद्घोषणा प्राप्त होगी. साथ ही यात्रियों के मनोरंजन के लिए भी एक टी. वी. अलग से लगाया जायेगा। हाल में प्रसाधन कक्ष, बेबी फीडिंग की सुविधा हेतु स्थान,शुद्ध पानी,CCTV सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। महिला यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा में यह प्रतीक्षालय एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।