उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

प्रिंटमेकर ऑल इंडिया कला प्रदर्शिनी का शुभारंभ 

लखनऊ : प्रिंटमेकर ऑल इंडिया कला प्रदर्शिनी का शुभारंभ  17 नवम्बर 2024 को वर्णाभिनय आर्ट गैलरी, लखनऊ में किया गया । इस ऑल इंडिया प्रिंटमेकर कला प्रदर्शनी में कुल 13 प्रिंटमेकर कलाकारों ने भागीदारी की। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ ( मुख्य अतिथि)  मनोहर लाल भूगरा ( वरिष्ठ प्रिंटमेकर कलाकार एवं सेवामुक्त प्रोफेसर लखनऊ आर्ट कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय ) तथा विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ कलाकार  उमेश कुमार सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलन परंपरा के शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी में भागीदार कलाकार शालिनी , अभिनय सिंह , राशि अग्रवाल, हेमलता , वंदना गुप्ता, अजय कुमार तंवर, एम सुरेश राव , मारिया खातून, पूनम राणा, हिमांशी , विवेक शर्मा कोमल देवी आदि कलाकार।
प्रदर्शनी उद्घाटन के समय किरण सिंह राठौड़, सीटें तिवारी, रवि कुमार अग्रहरि , रश्मि सिंह , रुचि मौर्य , अंजली राव , आमिर मंसूरी, आकांक्षा वर्मा , बंदना गुप्ता व अन्य कलाकार उपस्थित रहे । यह कला प्रदर्शनी वर्णनभिनय आर्ट गैलरी , निराला नगर , लखनऊ में 17 मार्च से 24 मार्च 2024 तक दर्शकों के लिए रहेगी।

Related Articles

Back to top button