उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना ने स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य खराब होने की घटना को दिखाता है : सुनील सिंह 

अस्पताल की बड़ी लापरवाही के वजह से इस प्रकार की घटना हुई है : लोकदल 

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह  ने उत्तर प्रदेश के जिले झांसी में मेडिकल कॉलेज में रात्रि में 10 नवजात शिशुओं की जलने से मृत्यु हो जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब प्रदेश के एक जिले में ऐसी घटना हो रही है तो सोचिए पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की हालत कैसी होगी ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का ही जब स्वास्थ्य खराब हो तो क्या कहना? सुनील सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशासन और डॉक्टरों के भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से बहनों की कोख उजड़ गई। यह घटना बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सिंह ने कहा यदि आग बुझाने वाले यंत्र भी पिछले कुछ सालों से बंद पड़े थे काम नहीं कर रहे थे ये एक बहुत बड़ी यह लापरवाही है और इससे यह साफ हो जाता है कि प्रदेश में लोगों की जान के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है लोकदल की मांग है। दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई हो।

Related Articles

Back to top button