उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024‘‘ के अंतर्गत वाकाथन ‘‘वाक फाॅर इन्टेग्रिटी‘‘ का आयोजन
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर 25 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक कार्मिक विभाग के तत्वावधान में मनाये जा रहे ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024‘‘ के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल सहित सभी शाखा अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा वाकाथन ‘‘वाक फाॅर इन्टेग्रिटी‘‘ का आयोजन रेलवे स्पोर्टस स्टेडियम, रोड संख्या 4 से रोड संख्या 2 के रास्ते अधिकारी क्लब तक किया गया। साथ ही इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों को ई-प्लेज ग्रहण करायी गयी एवं सुझाव बूथ का आयोजन किया गया।