उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

ऐशबाग- गोलागोकर्णनाथ रेलखण्ड के मध्य स्थित स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, ब्रिज, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की संरक्षा जॉच

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ । संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल संरक्षा आयुक्त/पूर्वोत्तर परिमण्डल, लखनऊ  प्रणजीव सक्सेना ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा. राजीव कुमार तथा मण्डल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में ऐशबाग- गोलागोकर्णनाथ रेलखण्ड के मध्य स्थित स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, ब्रिज, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की संरक्षा जॉच की।

इस दौरान उन्होंने अटरिया- सिधौली स्टेशनों के मध्य (SWITCH EXPANSION JOINT) स्विच एक्सपेंशन जॉइंट संख्या 19 का सघन तकनीकी निरीक्षण किया। इसके उपरांत निरीक्षण के अगले चरण में हरगांव-लखीमपुर स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 156 का अवलोकन किया तथा ब्रिज की काफी सूक्ष्मता से एक-एक पॉइंट की जांच की। तदुपरांत गोला गोकर्णनाथ स्टेशन पहुंचने पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं के साथ-साथ संरक्षा के दृष्टिगत स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, स्टेशन यार्ड, प्वाइंट एवं क्रासिंग का गहन तकनीकी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, सहायक मंडल इंजीनियर, सहायक सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button