बीजेपी वरिष्ठ नेता ने शाने अवध सम्मान से व्यापारियों को नवाजा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय एवं वरिष्ठ नेता नीरज सिंह द्वारा 251 व्यापारियों को “शाने अवध सम्मान” से नवाजा गया। इस दौरान सभी व्यापारियों को भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत लोगों को सदस्यता दिलाई गई।
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा “असत्य पर सत्य की जीत” विजय दशमी के पावन पर्व पर “विशाल व्यापारी सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। जिसमें वीआरएस लॉन, फैजुल्लागंज में किया गया कार्यक्रम में व्यापारी हित अथवा जनहित में कार्य करने वाले 251 व्यापारियों को “शाने अवध सम्मान” से नवाज़ा गया। इस दौरान कार्यक्रम में नीरज सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक नीरज बोरा तथा अजय त्रिपाठी “मुन्ना” पूर्व मेयर प्रत्याशी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा किया गया। नीरज सिंह द्वारा देश के विकास में व्यापारी समाज अतुलनीय योगदान बताया गया और व्यापारी समाज का आभार व्यक्त किया गया। नीरज बोरा द्वारा कोरोना काल में लॉक डाउन होने के बाद भी व्यापारी समाज द्वारा दी गई सराहनीय सेवाओं के बारे में बताया गया।



