वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल की नेशनल प्रीप्रेटरी कमेटी (एनपीसी) उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख बने अनुभव द्विवेदी

लखनऊ : भारत सरकार द्वारा स्थापित वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल की नेशनल प्रीप्रेटरी कमेटी (एनपीसी) के चेयरमैन वरुण कश्यप ने राज्य प्रमुखों की घोषणा की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख अनुभव द्विवेदी को बनाया गया है। यह समिति रूस में होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल की तैयारी व चयन समिति के रूप में कार्य करेगी।
इस गठन के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के कई युवाओं को को रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। अनुभव द्विवेदी वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। विगत वर्षों में, उन्होंने रूस में भारत के युवाओं के रूप में प्रतिनिधित्व किया था।
इस नियुक्ति से उत्तरप्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। अनुभव द्विवेदी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के युवा रूस में भारत का गौरव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।