‘शुभोत्सव’ से शुरू हुआ रोटरी क्लब का नव सत्र
साइकिल से लंदन के लिए निकली एवरेस्ट विजेता निशा भी पहुंचीं
लखनऊ । रोटरी क्लब लखनऊ के नये रोटरी सत्र का आरम्भ यहां निरालानगर के रोटरी कम्यूनिटी सेण्टर में ‘शुभोत्सव’ में नये पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच देव स्तुतियों के बीच हुआ।
सचिव भारती गुप्ता के संचालन में राष्ट्र वंदन और प्रार्थना से शुरू हुये कार्यक्रम में कलाकारों का अभिनंदन अध्यक्ष विनोद चांदीरमानी ने रामनामी पटका पहनाकर किया। इस अवसर पर पिछले वर्ष एवरेस्ट फतेह करने वाली वडोदरा की युवा पर्वतारोही निशा भी कोच निलेश के साथ उपस्थित थीं। निशा ने बताया पिछले महीने 23 जून को वे साइकिल से गुजरात से लंदन पहुंचने का लक्ष्य लेकर निकली हैं। वे ये यात्रा लगभग दो सौ दिन में पूरी करेंगी। उत्सुक क्लब सदस्यों ने निशा से सवाल भी पूछे।
गायक कलाकारों ने – तूने मुझे बुलाया शेरांवालिए…., प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…. और तेरा साथ है तो….. जैसे भजनों की सरिता बहाने से पहले अंकिता की शिष्याओं साक्षी, आराध्या, अनम और आयत ने- श्री गणेशा देवा…. स्तुति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल, मंजू चांदीरमानी, मीरा गोयल, रजनी अग्रवाल, माही भान, अन्य पदाधिकारी और क्लब सदस्य उपस्थित थे। यहां भोज और प्रसाद की व्यवस्था विद्यासागर गुप्ता और सुमेर व सुनीता अग्रवाल की रही।