उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर नागरिकों को जागरूक किया 

बरेली  : पूर्वात्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डल के संरक्षा विभाग के तत्वावधान में ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’’ वृहद स्तर पर मनाया गया जिसके अन्तर्गत मण्डल के विभिन्न स्टेषनों यथा बरेली सिटी, रूद्रपुर सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, काषीपुर, पीलीभीत, लालकुआं, इज्जतनगर एवं समपारों पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयं सेवकों द्वारा समपारों पर जाकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

 

स्काउट एवं गाइड, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं रेल कर्मियों ने साथ मिलकर समपार उपयोगकर्त्ताओं को पेम्पलेट, हैण्डबिल एवं उनके वाहनों पर लगाये जाने वाले स्टीकर्स आदि बांटकर समपार पार करने के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर आयोजित अन्य कार्यक्रम जैसे इंजीनियरिंग व परिचालन विभाग के गेटमैनों को रेल संरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देकर उन्हें काउंसिल किया गया। इसके अतिरिक्त मण्डल के अन्य स्टेषनों पर पर्यवेक्षकों द्वारा संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों को संरक्षित रेल संचलन के नियमों से काउंसिल किया गया। इस अवसर पर 1300 पम्फलेट, 2000 हैण्डबिल एवं 500 स्टीकर रोड वाहनों पर लगाने हेतु वितरित किये गये।

मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने सड़क उपयोगकर्त्ताओं से अपील की है कि वे समपार पर कार्यरत गेटमैनों पर समपार को खोलने के लिए अनावष्यक दबाव न डालें। ट्रेन गुजर जाने के बाद समपार खुलने पर ही समपार को सावधानी पूर्वक पार करें। समपार बंद होने की स्थित में साइकिल एवं दोपहिया वाहनों को बूम के नीचे से न निकालें। सदैव याद रखें कि आपके परिजन आपकी सुरक्षित घर वापसी की प्रतीक्षा में हैं।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button