पंजाब एवं चंडीगढ में आम आदमी पार्टी के अधिकांश मंत्री एवं विधायक और महापौर भी अपनी विधानसभा या वार्ड कांग्रेस के हाथों हारें हैं : प्रवीण शंकर

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि देख कर भी आश्चर्य होता की दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात की जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी के नेता किस बेशर्मी से मीडिया में आ कर ब्यानबाज़ी करते हैं।
दिल्ली की जनता संदीप पाठक एवं संजय सिंह जैसे नेताओं से जानना चाहती है कि जिस पार्टी के तीन प्रमुख चेहरे आतिशी, सौरभ भारद्वाज एवं कैलाश गहलोत अपनी विधानसभा तक नही बचा पाये, जिनके मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने विधानसभा क्षेत्र को मात्र 2200 वोट से बचा पाये और दो विधायक प्रत्याशी अपना विधानसभा क्षेत्र नही बचा पाये, तीसरे अपने बेटे के विधानसभा क्षेत्र में बुरी तरह हार गये उस पार्टी के नेता किस मुंह से बड़ी बड़ी बयानबाज़ी करते हैं।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि पंजाब एवं चंडीगढ में आम आदमी पार्टी के अधिकांश मंत्री एवं विधायक और महापौर भी अपनी विधानसभा या वार्ड कांग्रेस के हाथों हारें हैं।