उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने आयोजित किया हरित वसुनधरा कार्यक्रम

लखनऊ। प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ‘हरित वसुंधरा’ कार्यक्रम का आयोजन शहीद पथ स्थिति विंटेज विलेज बैक्वेट हाॅल लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने आए विशिष्ट अतिथियों के साथ सरस्वती प्रतिमा पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित करके की।

इसके बाद पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि जिस प्रकार दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा है और दिल्ली समेत कई महानगर 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान झेल रहे है उसकी वजह वृक्षों की कमी, कंक्रीट की बढता जंगल, पानी की बर्बादी है। अगर हम समय रहते नहीं सचेते तो आने वाले सालों में 60 डिग्री तक तापमान जाएगा और इंसानों की मृत्यु का कारण बनेगा। इसलिए हमें आज प्रण करना है कि परिवार में जितने सदस्य हो उतने वृक्ष हम जरूर लगाएं और कोई भी शुभअवर आए जैसे जन्मदिन, एनीवर्सिरी या कोई शुभ दिन एक पौधा जरूर लगाएं और जब तक वह वृक्ष न बन जाए उसकी सुरक्षा भी जरूर करें।

इस अवसर पर प्रोग्राम में आए चिकित्सकों ने भी गर्मी से बचाव व स्वस्थ्य रहने की टिप्स आए हुए अतिथियों को दिए जिनमें मुख्य रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ नीरू मित्तल, वरिष्ठ चिकित्स डाॅ मो0 शफीक, डाॅ मो0 नफीस खान, डाॅ वेद प्रकाश मिश्रा शामिल रहे। पर्यावरण के क्षेत्र व समाजसेवा में काम कर रहे लोगों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिसमें डाक्टरों के अलावा डाॅ सीमा गुप्ता, राजश्री दुबे, खुशबू गुप्ता, निधि श्रीवास्तव, नीलू त्रिवेदी, शालिनी सिंह, कल्पना खरे, सुकूमारी खरे, नंद किशोर वर्मा, रोहित सिंह, अंकिता सिंह, आशीष सिंह, दीपक सोनकर “शैलू ” आदि को मूमेंटो, पौधे देकर प्रकृति रत्न से सम्मानित किया गया।
प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे ने आए सभी अतिथियों को शपथ दिलाई कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनके वृक्ष बनने तक देखभाल करें व ‘नीरस्नेह’ विचारों से जल संरक्षण में अपना सहयोग करेंगे। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों में अंजलि श्रीवास्तव, पूनम सिंह, एसके अवस्थी, दिव्या शुक्ला, वगैरह मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन आरजे प्रदीप शुक्ला ने किया।

Related Articles

Back to top button