उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, इज्जतनगर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, ऑफिसर्स कालोनी के विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले कुल 8 विद्यार्थियों यथा-आयुष, शशांक प्रताप सिंह, माही राजपूत, शुभम शर्मा, माहिरा, रिधिमा मेहता, आराध्या एवं रिया कुमारी को नरवों, इज्जतनगर के सदस्या स्कूल इंचार्ज आदिति यादव, नरवों की उपाध्यक्ष  स्वेता गुप्ता तथा सचिव दिव्या यादव ने प्रत्येक को छात्रवृति प्रदान की ।

तदोपरांत गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, रोड न0 4 एवं माॅडल जूनियर हाई स्कूल, न्यू माडल काॅलोनी के बच्चों द्वारा वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कुल 13 विद्यार्थियों यथा-अब्बास हसन, पवन, मा.अर्श खान, अर्श खान, जिया वर्मा, सारांश वर्मा, शिवदीप वर्मा, रिद्धांत, अंशुमन, तहा रजा खान, अयान अंसारी, अक्षित सिंह तथा संयम यादव को नरवों, इज्जतनगर के सदस्या स्कूल इंचार्ज श्रीमती मरियम खान, नरवों के उपाध्यक्ष  स्वेता गुप्ता तथा सचिव  दिव्या यादव ने प्रत्येक को छात्रवृति प्रदान की । विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाने हेतु छात्रवृति स्वरुप ये पुरस्कार उन्हें आगे बढ़ने में मार्ग प्रशस्त करेगा।

Related Articles

Back to top button