उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मई दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया पारी सम्मान समारोह 

लखनऊ । मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की ओर से विकासदीप में आयोजित भव्य समारोह में प्रेस छायाकार, न्यूज़ चैनल कैमरामैन व फोटोग्राफी विधा से जुड़े लोगों को एसएम पारी सम्मान से नवाजा गया। मई दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर और काव्य समारोह का आयोजन भी फोटो वायस पत्रिका की सम्पादक मंजू श्रीवास्तव के संयोजन में हुआ।

कार्यक्रम मीडिया फोटोग्राफर क्लब के संस्थापक एसएम पारी को समर्पित था। अतिथियों के रुप में संजय गुप्ता, मनीष शुक्ला, गुड्डू त्रिपाठी, श्याम सिंह पंवार, आनंदेश्वर पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर फोटोग्राफर योगेश आदित्य, चिकित्सक डा.उमंग खन्ना, पत्रकार शबाहत हुसैन विजेता, शायर डा.सुल्तान शाकिर हाशमी, फ़ूड मैन विशाल सिंह, पत्रकार अशोक नवरत्न, एसआई शहनाज शिंदे, दिवाकर खरे, देवीदयाल अग्रवाल को एसएम पारी सम्मान प्रदान किया।

सायं काल कालीन सत्र में कवि सम्मेलन, मुशायरे में डा.संजय मिश्रा ‘शौक’ ने पढ़ा- मेरे हवस की आग में झुलसे हुआ जमाना हुआ पुकारते हैं हमेशा कि हाय महरूमी।। वसिम फारुकी कहते है अमीर-ए-शहर जरा वक्त का खयाल भी रख बड़े बड़ों का ये नशा उतार देता है। ।राम प्रकाश ‘बेखुद’ सुनाते हैं हम तो मजदूर हैं मेहनत से कब इन्कार मगर उतनी कीमत तो मिले जितना पसीना निकला । मोहम्मद अली साहिल कहते हैं
बचा लिया मुझे माँ की दुआओं ने वरना मेरा वजूद तो कब का बिखर गया होता। गाजीपुर से आये आलम गाजीपुरी ने सुनाया
तुम्हें कुछ देर तक मैं और पढता मगर ख्वाबों की दस्तक हो रही है।
वकार कासिफ कलाम कहते है
जो आंधियों पे है भारी चिराग ठीक रहे दुआ करो कि अब उसका दिमाग ठीक रहे।
शायरा रुबीना अयाज ने कहा
आतिश की आबरू हूँ मैं गालिब की शान हूँ मुझसे अदब से मिलिये मैं उर्दू जुबान हूँ। शकील गयावी कहते हैं
जाने कैसी दिलों में दूरी है जिन्दगी आज भी अधूरी है सुनाया।

ऐसे अनेक कवियो और शायरों ने अपने अपने काव्य रस और शायरी से सभी को आनंदित किया। सुबह लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लालकुआं, छितवापुर, चारबाग, हुसैनगंज के नागरिक भी लाभ लेने पहुंचे।

रजनीश यादव, संदीप रस्तोगी, अशोक दत्ता, नीरज जायसवाल, आरबी थापा, अभिषेक चौधरी, एएन रावत, कमाल वेग, नदीम जाफर, सीपी पाण्डेय, आकाश गौतम, विजय सिंह सनी, सुनील रावत, मनु चन्द्रा, प्रताप कुमार, सविनय श्रीवास्तव, मो.जुबेर, विनय कुमार, रवि साहू, मो.शमीम, सुरेन्द्र कुमार, जरगाम हैदर, सज्जाद बाकर, अजय शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, हेमवंत सिंह, गजेन्द्र सिंह रावत, अभिषेक माथुर, अमित वर्मा, मुकेश गुप्ता, बृजेश भाटिया, सोमेश गुहा, रवि यादव, राज किशोर रज्जू, राजेश कुमार, महेश दीक्षित, नवनीत गुप्ता, देवेश श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, प्रेमचंद, पंकज त्रिपाठी, नईम अहमद वरश, अरशाना, अतुल कुमार मिश्रा, संजय अस्थाना, राजीव रावत, एजाज अली, अविनाश निगम, सत्य प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद फैसल, परमानन्द प्रसाद, ज्योति किरन, हेमलता, राजेश कुमार व समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button