इंडो-नेपाल कराटे चौंपियनशिप में टीएसएच को चार गोल्ड समेत 10 पदक
11 और 12 मई को आयोजित हुई थी रागा इंडो नेपाल चौंपियनशिप
कानपुर। 11 और 12 मई को आयोजित हुई रागा इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप में ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण समेत 10 पदक जीतने का श्रेय प्राप्त किया है। इनमें चार स्वर्ण के अलावा दो रजत व चार कांस्य पदक शामिल हैं। रूरल एमेचर गेम्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में टीएसएच के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
मालूम हो कि द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) लगातार खेल और खिलाड़ियों के बीच संजीवनी के तरह साबित हो रहा है। ईडब्लूएस वर्ग के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही टीएसएच उच्च कोटि के कोचों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी खेलों के खिलाड़ियों की प्रतिभा में निरंतर निखार आ रहा है। बीती 11 और 12 मई को जयपुर राजस्थान में आयोजित हुई रागा इंडो नेपाल चौंपियनशिप में टीएसएच के कराटे खिलाड़ियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करके पदकों को अपने नाम किया गया। द स्पोर्ट्स हब के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और कोच निधी कश्यप को शुभकामनाएं दी हैँ।
यह रहे परिणाम-
व्हाइट बेल्ट
-श्रद्धा (रजत)
, विंशी (कांस्य)
,रिदम सिंह (कांस्य),जुनैद रज़ा (कांस्य)
शैलेश गुप्ता (रजत)
येलो बेल्ट- मेहर भट्टर (स्वर्ण)
,शिखर मिश्रा (स्वर्ण)
,अंशुमान गुप्ता (कांस्य)
सृष्टि (स्वर्ण)
,अंशिका (स्वर्ण)