रेलवे पर्यवेक्षकों हेतु “टाइम एण्ड स्ट्रैस मैनेजमेंट” विषय पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव के संयोजन से रेलवे पर्यवेक्षकों हेतु “टाइम एण्ड स्ट्रैस मैनेजमेंट” विषय पर आधारित दो दिवसीय (08 व 09 मई 2024) कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
कार्यशाला के प्रथम दिवस पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे भारत में सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उद्योग है। उद्योग की सफलता मुख्य रूप से उसके कर्मचारियों पर निर्भर करती है। लेकिन कार्यक्षेत्र में कार्य के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी परिप्रेक्ष्य में रेलवे कर्मचारियों के व्यवसायिक तनाव का अध्ययन करना आवश्यक है, तनाव को कम करने एवं इसे नियंत्रित करने के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन आवश्यक है। क्योंकि काम के तनाव से पारिवारिक समस्याएं, स्वास्थ्य समस्याएं (मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य), सामाजिक समस्याएं आदि हो सकती हैं। कर्मचारी का स्वास्थ्य, काम से काफी हद तक प्रभावित होता है, और काम कर्मचारियों के स्वास्थ्य से भी प्रभावित होता है। जिससे पीड़ित व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं।
इस कार्यशाला में सभी विभागों के (कार्मिक, टीआरडी, वाणिज्य, परिचालन, विद्युत/सामान्य, सिगनल एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक एवं भण्डार तथा जनसम्पर्क विभाग) के सुपरवाईजर्स एवं पर्यवेक्षकों को रेलवे पर्यवेक्षकों हेतु “टाइम एण्ड स्ट्रैस मैनेजमेंट” विषय पर आधारित दो दिवसीय (08 व 09 मई 2024) कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। गगन कुमार, चेंज मैनेजमेंट एवं ट्रांसफॉर्मेशन विशेषज्ञ द्वारा “टाइम एण्ड स्ट्रैस मैनेजमेंट” से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली विकसित करना, योजना एवं प्राथमिकता का निर्धारण, संवाद के विभिन्न माध्यमों द्वारा वांछित उद्देश्य की प्राप्ति एवं प्रभाव स्थापित करना, दायित्यों का पूर्ण निर्वाहन, प्रतिकूल परिस्थितियों तथा व्यक्तियों का सामना करना एवं निजी तथा व्यवसायिक जीवन में तालमेल बनाये रखने सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गई।