उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

भाजपा ने एक वर्ष में मेडिकल छात्रों को दिए 6 नए एम्स मेडिकल कॉलेज : नीरज सिंह

लखनऊ : भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह द्वारा लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में लखनऊ महानगर में आईआईएम रोड स्थित कैरियर मेडिकल एवम डेंटल कॉलेज, गणेशगंज स्थित साड़ी महल में व्यापारी की बैठक, कैंट विधानसभा स्थित मंडल तीन के स्कीरा टावर के पास नुक्कड़ सभा के साथ कैंट मंडल एक के आजाद नगर पुलिस चौकी के पीछे आयोजित नुक्कड़ सभा में सम्मिलित होकर देश के लोकतंत्र महापर्व में आने वाले 20 मई 2024 को हर व्यक्ति को वोट करने का संकल्प कराया। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से राजनाथ सिंह जी को कमल का बटन दबाकर ऐतिहासिक मतों विजयी बनाने की अपील की।

आईआईएम रोड स्थित कैरियर मेडिकल एवम डेंटल कॉलेज में वोट फॉर नेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला उपस्थित रहे है। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह छात्रों को सबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पार्टी को सिर्फ वादों की नहीं, कर्मों की भी पहचान है। अंत में उन्होंने कहा की आज भारत देश सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं, विदेश से भी जुड़ रहा है, और पिछले सरकार के मुकाबले हमारे सरकार में तीन गुना ज्यादा मेडिकल कॉलेज आज बन कर तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गरीब, युवा, किसान, महिला और वंचित वर्ग को समर्पित है।
पिछले दस वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है मोदी सरकार में देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 2014 में बढ़कर एक लाख सात हजार हो गई है। अब छात्रों को छात्रों को विदेश जाकर एमबीबीएस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सरकार निरंतर सीट बढ़ने पर कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम में डायरेक्टर इशान शर्मा, चेयरमैन डॉ०अजमत अली साहब, वाइस चेयरमैन इकबाल अली, प्रधानाचार्य एम एम खान, बालासुंदरी, भोला कुमार सिंह, एन के श्रीवास्तव, अफसार सिद्दीकी, अशोक कुमार मिश्रा व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

फिर गणेशगंज स्थित साड़ी महल में विवेक बदलनी द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों की बैठक में सम्मिलित होकर व्यापारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा योजनाओं तथा व्यापार में सरकार द्वारा डिजिटलीयकरण करके सरलीकरण करते हुए भ्रष्टाचार का अंकुश लगाया गया, माफिया का सफाया हुआ तथा राज्य सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाया गया।

कैंट विधानसभा स्थित मंडल तीन तीन के स्कीरा टावर के पास पार्षद आशीष हितेशी द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन के बाद कैंट मंडल एक के आजाद नगर पुलिस चौकी के पीछे आदर्श मिश्रा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में सम्मिलित होकर जनसमूह को संबोधित किया।

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button