प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से आरक्षण छीनना चाहते हैं : राहुल गाँधी
राहुल गांधी ने किया तेलंगाना में चुनाव प्रचार

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से आरक्षण छीनना चाहते हैं। भाजपा चाहती है कि पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें।
तेलंगाना में आदिलाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए l कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने में लगी है। आज देश के गरीबों को जो भी मिला, वह सब कुछ संविधान ने दिया। लेकिन भाजपा नेता कह रहे हैं कि अगर वह जीते तो संविधान को बदल देंगे। यदि संविधान खत्म हो जाएगा, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा।
भारी भीड़ के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आरक्षण के खिलाफ हैं, वे जनता से आरक्षण छीनना चाहते हैं। निजीकरण, ठेकेदारी प्रथा और अग्निवीर का मतलब आरक्षण हटाना है। नरेंद्र मोदी ने आज तक अपने किसी भाषण में नहीं कहा कि वे आरक्षण से 50 प्रतिशत की लिमिट हटा देंगे। लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि हम आरक्षण से 50 प्रतिशत की लिमिट खत्म कर देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के चुनिंदा अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। वहीं जब कांग्रेस ने मनरेगा शुरू किया तो मीडिया ने कहा कि मजदूरों की आदत बिगाड़ रहे हैं। किसानों का कर्ज माफ किया तो भाजपा ने कहा कि किसानों की आदत खराब कर रहे हैं। मगर जब नरेंद्र मोदी अमीरों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ करते हैं तो मीडिया वाले कहते हैं कि देखो विकास हो रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस ने अपनी सभी गारंटियों को पूरा कर दिखाया है। अब कांग्रेस पूरे देश में अपनी गारंटियों को पूरा करके दिखाएगी। कांग्रेस की गारंटी है कि देश के गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल एक लाख रुपये डाले जाएंगे। देश के हर शिक्षित युवा को एक लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा। मनरेगा में 400 रुपये मजदूरी दी जाएगी। आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स की आमदनी दोगुनी की जाएगी। देश में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और सामान्य वर्ग के गरीबों की आबादी 90 प्रतिशत है। मगर देश की किसी भी संस्था में इनका स्थान नहीं है। इसलिए इन वर्गों के लिए सबसे जरूरी काम जातिगत जनगणना है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इससे हिन्दुस्तान की राजनीति बदलने जा रही है।
उन्होंने जनता से कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताकर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया।