उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

व्यापारी बढ़ाएगा मत प्रतिशत : संदीप बंसल

लखनऊ -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के सैकड़ो पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल,प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल,महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में लखनऊ के अमीनाबाद परिक्षेत्र में मतदाता जागरूकता पदयात्रा निकाली.

व्यापारियों को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा कि पिछले दो चरणों में मत का प्रतिशत कम हुआ है लेकिन मैं भरोसे से कह सकता हूं कि यदि व्यापारी समाज चाह लेगा तो मत प्रतिशत आने वाले चरणों में बढ़ जाए और इसके लिए विशेष रूप से व्यापारी वर्ग को जागरुक होकर आने वाले ग्राहकों को इसके लिए प्रेरित करना पड़ेगा वातावरण बनाने से लेकर सभी को जागरूक करने का काम वर्षों से व्यापारी समाज करता आया है और इस लोकतंत्र के पर्व में एक बार फिर व्यापारी को अपनी इस महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना ही होगा.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापारियों से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की अपील की आज नजीराबाद अमीनाबाद क्षेत्र में सैकड़ो व्यापारियों ने हाथ में तख्तियां लेकर पहले मतदान फिर जलपान मतदान अधिकार भी कर्तव्य भी सबको यह समझlना है वोट डालने जाना है पर इस प्रकार के स्लोगन लिखे हुए थे के माध्यम से अपील की संगठन द्वारा बनाए गए हजारों स्टीकरों को दुकान दुकान चिपकाए गया और प्रत्येक व्यापारी से आग्रह किया गया कि उसे तो अपने परिवार के साथ मतदान करना ही है आने वाले प्रत्येक ग्राहक को इसके लिए प्रेरित करना है।

इस मतदाता जागरूकता पदयात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल,महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी,प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, लखनऊ के महामंत्री अनुज गौतम,राजीव कककड शुभम मौर्य,आदित्य कमल सक्सेना, जिला प्रभारी पतंजलि सिंह, जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना,जिला महामंत्री सनत गुप्ता,संजय निधी अग्रवाल, राजू साहू,रोहित गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष अनीता जयसवाल, प्रदेश महिला महामंत्री एकता अग्रवाल, लखनऊ की महामंत्री बीनू मिश्रा, उपाध्यक्ष मृदुल भार्गव,हिना खान,रेखा दुआ, इंदिरा मार्केट से दीपक सिंह, इमरान खान, हैवेंट रोड से देवेंद्र सिंह,साबीर हुसैन, मो.साजिद सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button