उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग का 38वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

गोरखपुर : राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा 04 मई, 2024 को ‘ संग्रहालय का 38 वां स्थापना दिवस समारोह‘ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टंडन, कुलपति, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल राजेश कौन्डल, रिक्रूटिंग डायरेक्टर, गोरखा रिक्रूटिंग गोरखपुर रहे। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सैन्य चिकित्सक मेजर लक्ष्य प्रताप सिंह की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

इस अवसर पर गोरखपुर परिक्षेत्र के प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी, सात दिवसीय रंगोली कार्यशाला का शुभारम्भ, मतदाता जागरूकता संदेश: फेस पेन्टिंग के माध्यम से; कुछ पल सांस्कृतिक सेल्फी प्वाइंट्स के संग; सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकोत्सव, गायन, समूह नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक सहित उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों द्वारा संग्रहालय की वीथिकाओं का ट्रायल अवलोकन भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप में रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन, सी0एण्ड डी0 एस0, यूनिट-42, उत्तर प्रदेश जल निगम, गोरखपुर, डा. रूप कुमार बनर्जी, वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक, गोरखपुर एवं डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, गोरखपुर सहित रेडियो पार्टनर आकाशवाणी 100.1 एफ.एम. एवं 92.7 बिग एफ.एम. आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

कार्यक्रम का संचालन दीप्ति अनुराग एवं आर0जे0 अनुराग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संग्रहालय की ओर से सभी सहयोगी संस्थाओं, विशिष्ट व्यक्तियों एवं कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को संग्रहालय की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी हेतु विशेष सहयोगी  धीरज सिंह एवं श्री संगम दूबे, वरिष्ठ छायाकार, पेन्टिंग कलाकार सुश्री पूजा सिंह को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उदय कुमार सेल्फी प्वाइंट एवं रंगोली प्रशिक्षक, शिवम कुमार, पोट्रेट रंगोली कलाकार तथा वरिष्ठ रंगोली प्रशिक्षक  सुरेन्द्र प्रजापति द्वारा रंगोली के माध्यम से बनाये गये क्रमशः ऐतिहासिक मांगलिक माला, भगवान बुद्ध एवं अन्य मनमोहक स्वागत आकृतियों ने लोगों को खूब लुभाया।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत  रामदरश शर्मा, वरिष्ठ लोक कलाकार द्वारा सरस्वती वन्दना एवं गोरखपुर संग्रहालय की उपलब्धियों पर लोकगीत की प्रस्तुति तथा साधना चतुर्वेदी द्वारा लोकगीत तथा आभास एवं आर्नव द्वारा भजन कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गयी। शिक्षा विभाग के सौजन्य से विभिन्न स्कूल कालेज से आयी छात्राओं द्वारा दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रही।

जिसमंे राजकीय ए0डी0 गल्र्स इण्टर कालेज, कार्मल गल्र्स इण्टर कालेज तथा एम0पी0 आर्यकन्या इण्टर कालेज द्वारा समूह नृत्य तथा एस0एस0 एकेडमी, गोरखपुर की ओर से मतदाता जागरूकता गीत एवं समूह नृत्य तथा कार्मल गल्र्स इण्टर कालेज, गोरखपुर की छात्राओं द्वारा लोकगायन तथा  पवन पंक्षी एवं साथी द्वारा मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक तथा कलाकार विजय दूबे द्वारा संग्रहालय से सम्बन्धित गायन की प्रस्तुतियां कर दर्शकों का मन मोहा गया। सभी कलाकारों को सम्मान एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

उक्त अवसर पर रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन की ओर से संस्था के अध्यक्ष रोटेरियन जगदम्बा जायसवाल, रोटेरियन बालकृष्ण बथवाल, रोटेरियन राजकुमार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विशेष उपहार भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सुभाष चौधरी , पूर्व उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर,  शोभित श्रीवास्तव,  प्रदीप कुमार,  राकेश उपाध्याय,  बृजबिहारी दूबे,  रविन्द्र सिंह,  जितेन्द्र सिंह, निशा किन्नर,  कनक हरी अग्रवाल, निशि अग्रवाल,  संजय कुमार राव, वन्दना दास, रश्मि सिंह, अंजली गुप्ता, स्मिता राव, सुधा त्रिपाठी, प्रियांशी, पद्मिनी श्रीवास्तव आदि गणमान्य जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button