उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

उ.प्र. भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

लखनऊ :  उ.प्र. भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ द्वारा लोक सभा निर्वाचन, 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।ं रैली का शुभारभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ अजय जैन, आईएएस द्वारा प्रातः 07ः30 बजे क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग हरी झण्डी दिखाकर में किया गया।

मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 स्काउट/गाइड/स्काउटर/गाइडर उपस्थित रहे। रैली क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग से प्रारम्भ होकर नावेल्टी चैराहा, मेफेयर चैराहा, होते हुए अटल चैक (हजरतगज), जी0पी0ओ0 गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय जैन ने स्काउट्स व गाइड्स से मतदान हेतु अपने अपने माता पिता व आस पास के सभी वस्यक सदस्यों से 20 मई, 2024 को मतदान हेतु निरन्तर आग्रह करते रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होने यह भी कहा कि यदि आपके पास वोटर आई0डी0 कार्ड नहीं है, तो आप किसी भी वैध आई0डी0 से मतदान कर सकते है।


जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने रैली में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।


जिला संस्था के संरक्षक डा. आर.पी. मिश्र ने स्काउट्स व गाइड्स द्वारा बनाई गई VOTE की आकृति की भूरि-भूरि प्रंसशा की तथा रैली में सम्मिलित विभिन्न विद्यालयों की हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज, माडर्न एकेडमी पब्लिक इंटर कॉलेज, गोमती नगर, लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम की बैंड टीमों को धन्यवाद दिया तथा संस्था के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई थी।


जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक डा. आर.पी. मिश्र व जिला मुख्यायुक्त डा. जे.पी. मिश्र के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सह. जिला विद्यालय निरीक्षक जय शंकर श्रीवास्तव व मनीषा द्विवेद्वी, पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या एवं संस्था की उपाध्यक्षा शर्मिला सिंह, एएसओसी लखनऊ मण्डल पूनम संन्धू, सयंक्त सचिव डा. मीता श्रीवास्तव, डीओसी (गाइड) मधु पाण्डेय, डीटीसी गाइड रीता मौर्या व जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ रोवर/रेंजर उपस्थित रहे।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button