लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन में चौथे प्रस्तावक के रूप में राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने प्रस्तावक प्रपत्र जमा किए

लखनऊ : लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन में चौथे प्रस्तावक के रूप में राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार 3 मई को कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 21 में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी लोकसभा चुनाव संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, रमेश तूफानी और पवन धवन के साथ प्रस्तावक प्रपत्र जमा किए।
के. पी सिंह, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, रितेश रस्तोगी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अधिवक्ता विनय पटेल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अन्य तीन प्रस्तावक डॉक्टर एलपी मिश्रा, डॉक्टर गुरमीत सिंह और डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव ने 29 अप्रैल को राजनाथ सिंह के नामांकन के साथ ही प्रपत्र जमा किए थे।
पूर्वी विधानसभा से उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओ.पी श्रीवास्तव के अन्य दो प्रस्तावकों में इंदिरा नगर वार्ड से पार्षद पूजा जसवानी और पूर्व पार्षद रामकुमार वर्मा ने भी प्रपत्र जमा किये। लखनऊ लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रुटनी कल प्रातः 11:00 से कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जाएगी।



